कोरो ना वायरस से निबटने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में एस्मा (Essential Services Management Act) कानून लागू कर दिया है । इससे कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच सरकारी मशीनरी को सुचारु रूप से जारी रखने में सहायता मिलेगी
योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में एस्मा कानून के लागू किए जाने के बाद अति आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी न तो छुट्टी ले सकेंगे और न ही हड़ताल पर जा सकेंगे । साफ है कि सभी अति आवश्यक कर्मचारियों को सरकार के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा और जो इस नियम को नहीं मानेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।