गौर बिल्डर की अनियमितताओं के विरोध में आज दोपहर गौर सिटी के फर्स्ट एवेन्यू के निवासी सड़कों पर उतर गए। पिछले कुछ दिनों से गौर बिल्डर फर्स्ट एवेन्यू के ए ओ ए पर आधे अधूरे प्रोजेक्ट का हैंडओवर लेने के लिए दबाव बना रहा है। इस कड़ी में बिल्डर की मेंटनेंस कम्पनी ने 14 जनवरी को अचानक सेक्युरिटी सहित अनेक मूलभूत सेवाओं को हटा लिया तब ए ओ ए व अन्य निवासियों ने पुलिस व अन्य विभागों में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद बिल्डर की तरफ से बयान आया कि ये सुविधाएं एक हफ्ते के लिये ही जारी रहेंगी। इसके साथ ही मेंटेनेंस कम्पनी ने निवासियों से अपने नाम प्रीपेड बिजली व मेंटनेंस के चेक लेने बन्द कर दिए साथ ही ऑनलाइन रिचार्ज व पेटीएम से मीटर रिचार्ज की सुविधा भी बंद कर दी। इन सब अनियमितताओं के चलते सोसायटी के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वो सोसायटी के पार्क में उतर कर नारेबाजी करते हुए एवेन्यू की सड़कों पर उतर आए और बिल्डर और उसकी मेंटनेंस कम्पनी से सभी सेवाओं को शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। सडकों पर उतरे लोगों में महिलाओं, बच्चों व सीनियर सिटीजन ने भी बढ़चढ़कर साथ दिया क्योंकि उनका कहना था कि हम घरों में रहने वाले लोग बिल्डर की इन सब हरकतों से सब से ज्यादा प्रभावित होते हैं।
लोगों की भीड़ को बढ़ता देख नजदीकी चौकी के एस एच ओ महोदय भी पहुँच गए व निवासियों को आश्वासन दिया कि बिजली, पानी, सुरक्षा इत्यादि लोगों की मूलभूत सुविधाएं हैं और बिल्डर से बात करके जरूरी सुविधाओं को सुचारू करवाया जाएगा। उनके आश्वासन के बाद लोगों ने अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन खत्म कर दिया।