पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में १२ कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है I गाजियाबाद प्रसाशन द्वारा भेजी गयी जानकारी में बताया गया है बुधवार को गाजियाबाद में 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो निजी अस्पतालों से अपना उपचार करवा रहे थे ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट वाले इलाकों में कम्युनिटी टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ खोड़ा में रहने वाले २ युवको की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है दोनों पूर्व में पॉजिटिव हुए एक मरीज के संपर्क में आए थे जटवाड़ा में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कानिजी लैब से उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। उनके परिवार के 5 सदस्यों को क्वारंटीन किया है।
खोड़ा में रहने वाली एक महिला का नोएडा के अस्पताल से किडनी का उपचार चल रहा था। महिला की एहतियातन कोरोना जांच कराई गई थी। उनकी भी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई।इसके अलावा इंदिरापुरम में रहने वाली एक महिला की यूट्रेस सर्जरी होनी थी, जिसके चलते उनकी कोरोना जांच करवाई गई। बुधवार को मिली उनकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई।
शालीमार गार्डन में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने भी कुछ दिन पहले निजी लैब से अपना टेस्ट करवाया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि है। दिल्ली का आधार कार्ड होने के चलते फिलहाल मामले की सूचना दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है
मोहन नगर की गुलमोहर ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाली कोलंबिया की एक युवती में भी कोरोना की पुष्टि हुई है इसके अलावा रामप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली महिला में दो दिन पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, बुधवार को उनके पति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गिरधर एन्क्लेव साहिबाबाद में रहने वाली एक महिला, वैशाली सेक्टर-1 में रहने वाली महिला, ऑक्सीहोम भोपुरा में रहने वाली जीटीबी की नर्स और एक व्यक्ति को भी बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है आपको बता दें कि इस व्यक्ति की पत्नी की दिल्ली के अस्पताल में कोरोना से मौत हुई थी
गाजियाबाद में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजो की सही स्थिति हर रोज सुबह 9 बजे सिर्फ ncrkhabar पर I आप अपनी जानकारी हमें 9654531723पर व्हाट्सअप्प कर सकते है