एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेनोवेस्ट की पंचशील ग्रीन सोसायटी में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति के सुसाइड करने की जानकारी आ रही है है। सुचना के अनुसार एचसीएल में कार्य करने वाले अजय यादव ने आज सुबह पंखे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली I घटना के समय उनकी पत्नी, बहन और बच्चे घर के ही थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बिसरख थाना पुलिसके अनुसार अजय यादव पंचशील ग्रीन सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहते थे और आईटी कम्पनी एचसीएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। आज सुबह अजय यादव साइकिल से बजार जाकर सामान लेकर आए थे और उसके बाद सुबह 8:00 से 9:00 के बीच खुद को अपने बेडरूम में बंद कर लिया। वहां बिजली के केबल से खुद को फांसी का फंदा लगा कर सीलिंग फैन से लटक गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो अंदर पंखे पर अजय यादव लटके हुए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। लोगो के अनुसार अजय यादव सामाजिक तोर पर काफी सक्रीय और मिलनसार व्यक्ति थे
सामाजिक कार्यकर्ता अनीता प्रजापति के अनुसार शहरी भागदौड़ में अवसाद एक बड़ी बीमारी है जिसको सामान्यता लोग महसूस भी नहीं कर पाते है और ऐसे दुखदायी कदम उठा लेते है