नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को 1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस में पांच साल की सजा सुनाई गई है। संजय दत्त पहले ही तकरीबन डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे में इस अभिनेता को अगले साढ़े तीन साल जेल में ही बिताने होंगे। संजय दत्त को एक महीने के अंदर-अंदर सरेंडर करना होगा।
बम ब्लास्ट के बाद 1993 में पहली बार संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एक56 राइफल मिली थी। उनपर टाडा जैसे कड़ा कानून लगा। 16 महीने की जेल के बाद अक्टूबर 1995 में संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर जेल से छूटे। 2007 में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया लेकिन वे जल्द ही छूट गए। टाडा कोर्ट ने उन्हें आतंकी तो नहीं माना लेकिन आर्म्स एक्ट में उन्हें 6 साल की सजा सुनाई थी।
संजय दत्त ने छह साल की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने उन्हें एक साल की राहत दी और सजा घटाकर पांच साल कर दी। संजय पहले ही तकरीबन डेढ़ साल की कैद काट चुके हैं। ऐसे में उन्हें अब साढ़े तीन साल और जेल में बिताने होंगे। संजय को चार हफ्ते के भीतर सरेंडर करना होगा।