मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लाल जी टंडन का मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया है, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था I वह 85 वर्ष के थे उनके बेटे आशुतोष टंडन ने उनकी निधन की जानकारी ट्वीट करके दी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
आपको बता दें ला जी टंडन भाजपा के कद्दावर नेताओ में जाने जाते थे I मध्य प्रदेश से पहले वो बिहार के राज्यपाल भी रह चुके थे I उनको अटल बिहारी वाजपेयी का करीबी माना जाता था I वाजपेयी के बाद 2009 में उन्होंने लखनऊ से चुनाव लड़ा था और रीता बहुगुणा जोशी को हराया था