। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़ी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा नोएडा शहर के चार बड़े होटलों को इस बाबत अधिग्रहण किया गया है ताकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन होटलों का उपयोग किया जा सके।
जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि लोगों का उपचार करने के लिए आ रहे डॉक्टरों और उनकी टीमों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन होटलों का अधिग्रहण कर किया गया है। बताया गया है कि जब तक जिले में यह अभियान चलता रहेगा तब तक चारों होटलों के भवन कर्मचारी और अन्य संसाधन पर जिला प्रशासन का कब्जा जारी रहेगा। प्रशासन के आदेशानुसार ही होटल के प्रबंधक काम करेंगे। नोएडा शहर के चार प्रमुख होटल जिसमें सेक्टर 18 का होटल रेडिसन ब्लू, सेक्टर 63 का होटल जिंजर, सेक्टर 18 का होटल मोजेक और सेक्टर 37 का होटल गोल्फ व्यू को जिलाधिकारी द्वारा महामारी अधिनियम के धाराओं के तहत अधिग्रहण किया है
इसके पहले भी जिला प्रशासन द्वारा ग्रेटर नोएडा के चार स्टार का अधिग्रहण किया जा चुका है। जिनमें होटल रेडिसन ब्लू, जिमखाना होटल सावोय स्विटस शामिल हैं । अब तक गौतम बुद्ध नगर जिले में 8 होटलों सहित तकरीबन 20 परिषर का अधिग्रहण किया जा चुका है।