
ग्रेटर नॉएडा की सोसाटियो में में स्वतंत्रता दिवस को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धूम धाम से मनाया गया है I शहर में कई सोसाइटी में झंडा फ़हराने के समाचार मिले हैं I
14th एवेन्यू सोसाइटी मे छोटे बच्चों के द्वारा तिरंगा फहरवाया गया एवं भव्य परेड का भी आनंद लिया गया

ट्राईडेंट एम्बेसी में बुजुर्गो ने ध्वजारोहण किया, जिसमे आशी भाटिया ने एक गीत भी सुनाया और अपनी बहन के साथ नृत्य भी किया I जिसके बाद भाजपा की टीम के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया I भाजपा सोसाइटी अध्यक्ष प्रियदर्शी ने बताया कि कुल 29 लोगो ने इस कैंप में हिस्सा लिया जिसमे 25 लोगो का ब्लड लिया गया जबकि 4 लोगो को रिजेक्ट किया गया I इस कैंप के लिए लायंस क्लब के अनिल गर्ग को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया

अरिहंत आर्डन सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया भाजपा सोसाइटी अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सोसाइटीवासियों ने इसके लिए पूरी सोसाइटी को सजाया गया I और कुछ लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तिरंगे को सलामी दी तो बाकी लोगो ने घरो से ही इसका आनद लिया

एलीगेंट विला सोसाइटी से भी स्वत्नत्रता दिवस मनाये जाने के समाचार मिला है जहाँ बुजुर्गो और बच्चो ने मास्क लगा कर इसमें भाग लिया I जानकारी के अनुसार बुजुर्गो ने ध्वजारोहण किया तो बच्चो ने देश भक्ति के गाने सुनाये

सेक्टर 1 में स्वत्नत्रता दिवस पर ऐससिटी पुलिस चौकी का उद्घाटन भी पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने किया इस अवसर पर आस पास की सोसाटियो से कई लोग मौजूद रहे I
