main newsएनसीआरदिल्लीनोएडा

कोरोना पर सवाल : लॉकडाउन में सोसाइटी में क्या हो कुत्ते घुमाने के नियम?

दिल्ली एनसीआर के सभी शहरो में आज से ३१ मार्च तक लॉक डाउन किया गया है I सभी सीमाए सील कर दी गयी हैं I सिर्फ ज़रूरी सेवायो और ज़रुरतो एक लिए ही लोगो को घरो से निकलने की इजाजत दी जा रहीहै I लेकिन कोरोना के कारण सील की जा रही और नार्मल दोनों ही सोसाइटी में जानवर पालने वाले लोग समस्या बन रहे है

सोसटियो में कुत्ते पालने वाले लोगो से सामान्य लोग परेशान हो रहे है क्योंकि लोग खुद तो मास्क लगाए घूम रहे है लेकिन कुत्ते को सुबह शाम पोटी कराने के नाम पर घुमाने के बहाने वयवस्था फैला रहे है

आपको बता दें की हांगकांग में ५ मार्च को एक ऐसा केस दर्ज किया गया था जिसमे विश्व में पहले डौगी को कोरोना वायरस हुआ था हमने उस खबर का स्क्रीन शॉट उपर दिया है I ऐसे में कुत्ते को लापरवाही से घुमाना पुरे सोसाइटी या सेक्टर के लोगो को भारी ना पड़ जाए

नॉएडा 7X के सुपरटेक केपटाउन निवासी शैलेन्द्र बरनवाल ने कहा की अभी मैं दूध लाने मदर डेयरी बेसमेंट में गए थे, एक आदमी अपने डॉग के साथ मदर डेयरी बूथ में दूध लाने पहुंच गया lमना करने के बाद भी डॉग को बाहर नहीं किया l उस रेसिडेंट ले मास्क तो लगा रखा था लेकिन अपने डॉग को ना तो पैरों में और ना उसके चेहरे पर कोई मास्क लगा रखा था l वह डॉग पोटी कराने के लिए निकले थे उसी हालत में मदर डेयरी पहुंच गए l ऐसे रेसिडेंट से अनुरोध है कि वह डॉग के साथ मदर डेयरी पर ना जाए l, पहले वह डॉग को टहला ले, पॉटी करा ले उसके बाद उसे फ्लैट पर छोड़कर खुद सैनिटाइजर कर फिर मदर डेयरी पहुंचे lक्योंकि कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा हर जगह है l

फैसिलिटी एवं AOA के पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि वहां पर कोई भी व्यक्ति अपने डॉग के साथ ना पहुंच पाए lवैसे भी एक परिवार से एक ही व्यक्ति को लॉक डाउन में घर से बाहर निकलने की इजाजत होती है l

अरिहंत आर्डन निवासी नवीन कुमार कहते है संकट के इस घरी में सबो को संयम रखना चाहिए . जितना सम्भब हो घर पे रहे. कुछ लोगो के पास पालतू पशु है जो सबो को प्रिये होते है . ये भी परिवार के सदश्य सामान ही है . लोगो को इन्हे सुसु और पॉटी के लिये भर लेके जाना पड़ता है एंड ये समय इनके संक्रमण का भी हो सकता है और इनसे औरो को होना का खतरा भी है . क्यों न विदेशो की तरह इनके सूसू पॉटी को एक पोल्य्थेन में लेके डिस्पोसे किया जाएँ .इससे ये पशु ही संक्रमण से बच सकेंगे और दूसरे भी. इस समय हमें फालतू के विबाद में न पर कर एक दूसरे का पूरा सहयोग देना चाहिए. घर पे रहेा और अपने प्रिये जनो एवं पालतू पशु के साथ पूरा समय बिताएं.

भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने कहा मित्रों मैं अपनी ओर से भी एक सुझाव आप सभी को देना चाहता हूँ। हममें से कई घरों में पालतू जानवरों को हमने रखा है, हमें इस बात का ध्यान रखना है कि कम से कम उनको लेकर हम अपनी अपनी सोसायटी में निकलें, केवल जब बहुत जरूरी हो तभी। उन्हें भी घर के अंदर रखें, क्योंकि वह भी इस वायरस से अछूते नहीं रहेंगे, वह भी इसकी ट्रैफिकिंग में सहायक हो सकते हैं, इसका शिकार हो सकते हैं।
देखा गया है कि कुछ लोग अभी भी लापरवाह हैं और अपने पालतू डॉग्स के साथ सोसायटी में बिना मतलब घूम रहे हैं, मार्किट में जो आवश्यक वस्तुओं की दुकान है वहां घूम रहे हैं। कृपया ऐसा न करें, अपने साथ साथ औरों की जान को खतरे में न डालें।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान का कहना है कि सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी निवासियों से विनम्र अनुरोध है कि वह अपने पालतू जानवर का विशेष ध्यान रखें क्योंकि कोरोना वायरस बहुत जल्दी हमारे शहर में फैल रहा है हमें उसे जल्द से जल्द रोकना है, घर से बाहर नहीं निकलना है अपने पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, चूहा आदि को बाहर जब भी ले जा रहे हैं तो उसका विशेष ध्यान रखें क्योंकि मनुष्य तो अपनी व्यथा बोल कर बता सकता है जानवर तो जब तक बोलेगा तब तक बहुत देर हो जाएगी हमें अपने पालतू जानवर के साथ साथ अपना अपने घर वालों का और अपने आस-पड़ोस का भी विशेष ध्यान रखा है रखना चाहिए कि उनको किसी तरह का संक्रमण न फैले अगर कोई संक्रमण व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों डीएम साहब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ जिला चिकित्सा अधिकारी को संपर्क कर तुरंत अवगत कराया जाए जागरूकता ही कोरोना वायरस की दवाई है जितना जागृत कर सकेंगे उतना हम कोरोना वायरस को अपने शहर से भगा सकेंगे

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button