आप ने लगाया विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार करने का आरोप दिल्ली पुलिस ने कहा सिर्फ बातचीत के लिए थाने लाए

एनडीएमसी विवाद में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनके विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार किया गया है हमारी पार्टी ने कहा कि उसके विधायकों को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने से रोका जा रहा है इससे पहले आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके आरोप लगाया था कि ऋतुराज को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के लिए जाना था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने ट्वीट में कुछ फोटो भी डालें

दिल्ली पुलिस ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों को खारिज करते हुए विधायक ऋतुराज की गिरफ्तारी से इनकार किया है पुलिस ने बताया कि विधायक को सिर्फ बातचीत के लिए थाने लाया गया था उनसे उनकी मूवमेंट की जानकारी ली गई थी पुलिस के अनुसार विधायक ऋतुराज नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे जहां धारा 144 लगी हुई है उसने यह भी बताया कि यह सिर्फ आधा घंटा ही विधायक थाने में रहे उसके बाद उन्हें जाने दिया विधायक को कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है ना ही उन्हें हिरासत में लिया गया

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली के तीनों नगर निगम के मेयर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी