आप ने लगाया विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार करने का आरोप दिल्ली पुलिस ने कहा सिर्फ बातचीत के लिए थाने लाए
एनडीएमसी विवाद में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनके विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार किया गया है हमारी पार्टी ने कहा कि उसके विधायकों को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने से रोका जा रहा है इससे पहले आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके आरोप लगाया था कि ऋतुराज को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के लिए जाना था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने ट्वीट में कुछ फोटो भी डालें
हमारे विधायक भाई ऋतुराज को पुलिस @DelhiPolice ने गिरफ्तार कार लिया है। आज उन्हें एलजी साहब से मिलने जाना था।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 13, 2020
अमित शाह अब किसी को आवाज़ भी उठने नहीं दे रहे। pic.twitter.com/AtrBJoOKAs
दिल्ली पुलिस ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों को खारिज करते हुए विधायक ऋतुराज की गिरफ्तारी से इनकार किया है पुलिस ने बताया कि विधायक को सिर्फ बातचीत के लिए थाने लाया गया था उनसे उनकी मूवमेंट की जानकारी ली गई थी पुलिस के अनुसार विधायक ऋतुराज नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे जहां धारा 144 लगी हुई है उसने यह भी बताया कि यह सिर्फ आधा घंटा ही विधायक थाने में रहे उसके बाद उन्हें जाने दिया विधायक को कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है ना ही उन्हें हिरासत में लिया गया
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली के तीनों नगर निगम के मेयर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी