नॉएडा में आज 4 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है I प्रशासन से जारी आंकड़ो के अनुसार आज तक 293 कोरोना संक्रमित हो गये है I इसके अलावा 14 क्रॉस नोटीफाईड हैं
आज संक्रमित हुए लोगो में सेक्टर 78 से 68 वर्षीय पुरुष, रबुपुरा गाँव से 9 महीने का एक बच्चा, सेक्टर 110 से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग , सेक्टर 15 से एक 27 वर्षीय महिला है I