ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की ग्रीन शायर सोसाइटी में रविवार को २ कोरोना मरीज की पहचान हुई है I बताया जा रहा है कि सेक्टर-2 स्थित निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में रहने वाली 62 वर्षीय महिला एवँ 37 वर्षीय बेटे में कोरोना की पुष्टि हुयी। दोनों को ग्रेटर नोएडा स्थित GIMS में आइसोलेसन के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बेटा 9 मार्च को डेनमार्क से वापस आया था। करीब 10 दिन के बाद उसकी माँ में रोग के लक्षण दिखने लगे। जाँच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे सोसाइटी को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है। अंदर से लोग ना तो बाहर जा सकते और नाही बाहर से लोग अंदर जा सकते