भारत सरकार ने अनलॉक वन के समाप्त होने से 1 दिन पहले आज अनलॉक टू के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार 1 जुलाई से शुरू होकर अनलॉक टू 31 जुलाई 2020 तक रहेगा I गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन स्टडी और डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी। सरकार इसे बढ़ावा भी देगी। केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 15 जुलाई से खुलेंगे।
इनके लिए अलग से गाइडलाइंस जारी होंगी। रात के कर्फ्यू में एक घंटे की छूट दी गई है। पहले रात 9 से नाइट कर्फ्यू शुरू होता था। अब यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
भारत सरकार के इस आदेश के बाद विस्तृत जानकारी राज्य सरकारें जारी करेंगे