मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नॉएडा आ रहे है I उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है I आपको बता दें की gaurav चंदेल की हत्या के बाद नॉएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लाता गया था I और आलोक सिंह पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गये थे
लेकिन पुलिस कमिश्नर के आफिस अभी तक नहीं शुरू हो पाया था वो अभी तक अस्थाई कार्यालय से ही काम कर रहे थे ऐसे में अब स्कटर ८२ में उनका आफिस बनकर तैयार है I और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके उदघाटन के लिए आ रहे है
भाजपा की संगठन स्तर पर सभी बैठक रद्द, पहुचेंगे योगी जी के स्वागत में
वहीं रविवार को होने वाली भाजपा की सभी संगठन स्तर की बैठके और कार्यक्रम रद्द कर दिए गये है I अपने कार्यकर्ताओं को भेजे सन्देश में जिला अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष ने कहा है की
कल नोएडा में कमिशनर आफिस का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जाना है, जिसके चलते समस्त जिला व मंडल कार्यकारिणी विभिन्न व्यवस्थाओं में व्यस्त रहेंगी।
इसी कारणवश, आदरणीय जिला अध्यक्ष जी के आदेशनुसार कल होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है।