#TwitterBan की खबरों से हिले लोग, कुछ लोग ले रहे ऐसे मजे

सोशल मीडिया साईट ट्विटर के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योंकि  ट्विटर ने लेह को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू-कश्मीर का हिस्सा दिखाया है, तभी से भारत में लोग उसे बैन करने की मांग कर रहे हैं

बढ़ते विरोध के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण भी मांगा है I ट्विटर को भेजे गये नोटिस में मंत्रालय ने इसे एक ‘गलती’ बताया है I साथ ही इसे भारत की संप्रभु संसद की इच्छा को कमजोर करने का जानबूझकर किया गया प्रयास भी बताया है

वही ट्विटर पर ही हैशटैग #TwitterBan और #TwitterBanInIndia ट्रेंड कर के बाद लोगो की प्रतिक्रियाये भी आने लगी है , लाखो फलोवेर्स वाले ट्विटर की मशहूर हस्तियों के लिए तो ये एक दम से अस्तित्व समाप्त हो जाने जैसी स्थिति हो गयी है तो कई लोग इसके मजे भी ले रहे है आप भी देखिये