गौरव चंदेल के लिए ग्रेनो वेस्ट में आज ११ बजे से पदयात्रा जनता, बेटे ने भी करी अपील

gaurav चंदेल हत्याकांड में पुलिस की अभी तक कोई कार्यवाही ना होने और शहर में लोगो की सुरक्षा के लिए यहाँ के लोगो ने आज सुबह ११ बजे से एक मूर्ति चौक से गौड़ चौक तक पदयात्रा निकालने का निश्चय किया है I पदयात्रा के आयोजन में लोगो ने इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार ने राजनेताओ को अलग रहने की भी अपील की

उन्होंने कहा कि इस मार्च का सियासत से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी सियासी पार्टी के किसी नेता को इसमें नहीं शामिल होना है। ये जनता का शांतिपूर्ण मार्च है सेफ़ सिटी को लिए और हत्यारे की गिरफ़्तारी के लिए । कृपया इसका कोई भी किसी भी तरह राजनीतिकरण ना करेंl

इस पदयात्रा के लिए कई बच्चो ने भावुक अपील डाली साथ ही गौरव चंदेल के बेटे भी एक अपील डाली है जिसको सुन कर कोई भी आज घर रुकने को तैयार नहीं है