कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे के सम्पर्क में आने से बचना चाह रहे है और रिश्तेदार भी एक दूसरे के यहाँ आने जाने में कतरा रहे हैं वहीं ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सॉसाययटी पैरमाउंट इमोशन के कुछ नागरिकों ने सालगिरह की पार्टी के लिए एक नया तरीक़ा निकला है। इन नागरिकों ने मिलकर एक ग्रूप बनाया ओर सालगिरह को मनाने के लिए ज़ूम ऐप्लिकेशन का सहारा लिया।
उसी ग्रूप के कुछ नागरिकों से एनसीआर खबर से बात हुई तो लोगों ने बताया कि वो ज़ूम के द्वारा मीटिंग करके केक कटिंग करते हैं ओर सालगिरह को मानते हैं ओर एंजोय करते है। इस तरह पार्टी करने से कोरोना का भी कोई ख़तरा नहीं है ओर भीड़ में जाने से भी बच जाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक नागरिक का बर्थडे था तो सभी ने ज़ूम से रात्रि १० बजे मीटिंग की ओर अश्वनी ने केक कटिंग की ओर वहीं सभी ने मिलकर बर्थडे के गाने भी गाए। इस मीटिंग में ग्रूप के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया वह कुछ लोगों ने अपने घर पर अपने परिवार के साथ पार्टी की ।