ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बहुप्रतीक्षित निराला एस्टेट सोसाइटी से अर्था Sez की दोनों तरफ की सर्विस रोड का शिलान्यास, माननीय विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष विजय भाटी व मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सर्विस रोड पिछले 2 सालो से बहुत जर्जर हालात में थी । जिसके बाद जनता ने अपने नेताओं से इनके ठीक कराए जाने की गुहार लगाई थी ।
इस दौरान शिलान्यास की विधिवत पूजा अर्चना में मनोज गर्ग जिला महामंत्री,आदित्य भटनागर मंडल महामंत्री, जीतेन्द्र सैन(मंडल महामंत्री),मुकेश चौहान(मंडल उपाध्यक्ष),संतोष कुमार सिंह(निराला एस्टेट),आशीष दुबे, अर्चित चौधरी व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।