main newsएनसीआरदिल्ली

JNU में हिंसा, मारपीट, ABVP और लेफ्ट छात्र संगठन ने एक दुसरे पर लगाये हिंसा के आरोप

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल फीस का मुद्दा रविवार शाम बड़ी हिंसा में बदल गया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में चेहरा ढके और हाथों में डंडे लिए युवक और युवतियां लोगों को पीटते और वाहनों को तोड़ते दिखे।

स्टूडेंट्स यूनियन का दावा है कि उनकी अध्यक्ष आइशी घोष और कई अन्य स्टूडेंट्स को एबीवीपी के सदस्यों ने पीटा है। इन्होंने पथराव भी किया। वहीं, एबीवीपी ने लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ पर हमले का आरोप लगाया है। एबीवीपी नेता दुर्गेश ने कहा कि लेफ्ट की छात्र इकाई के 500 छात्र पेरियार हॉस्टल में घुस गए और अंदर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पीटा। हमारे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष जांगिड़ को भी बुरी तरह घायल किया है। आरोप है, कैंपस में पहुंची पुलिस छात्रों को बचाने के बजाय चुप रही। टीचरों ने कहा कि जेएनयू के इतिहास में ऐसी हिंसा पहली बार हुई है।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button