गाजियाबाद में कोरोना अब आम आदमी ही नहीं ख़ास आदमी को भी चपेट में ले रहा है I जानकारी के अनुसार साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील शर्मा और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है सुनील शर्मा उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना की चपेट में हैं। विधायक ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है
उन्होंने लिखा कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunil Sharma MLA (@sunilsharma_bjp) August 6, 2020
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले बीजेपी विधायक की गुरुवार को तीसरी बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे पहले उनके बेटे को बुखार हुआ था जिसके बाद सबके एंटीजन टेस्ट कराये गये जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आयी I अभी विधायक घर में ही कवारेंटाईन हैं आज उनको अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है