एनसीआर खबर डेस्क I नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद और जु्र्माना बढ़ने का आदेश लागू होने के दिल्ली निवासी एक शख्स का गुड़गांव में 23 हजार रुपये का चालान कट गया है। इसके साथ ही गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को भी सीज कर लिया है। इस चालान की कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आप भी देखिये स्कूटी चालक दिनेश मदान का तेईस हजार(23000) का चालान कैसे कटा,
DL-5000
RC-5000
TPI- 2000
VAP-10000
H-1000
Total- 23000
खबरो के मुताबिक़ मदान अपनी पुरानी स्कूटी लेकर गुडगाँव गये थे I जिसका कोई भी कागज़ नहीं था साथ ही उन्होंने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था
दिनेश के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काटने के बाद स्कूटी को सीज कर दिया है। अब गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाना होगा। इसके लिए पहले थाने में जाकर के केस बनेगा और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही चालान भरने के अलावा जमानत भी देनी होगी। दिनेश ने कहा यह होने के बाद से वो बहुत परेशान हैं। हालांकि अब वो इस स्कूटी को छुड़ाने के लिए नहीं जाएंगे।