आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को उत्तर पूर्वी दिल्ली की हाल की हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की कथित रूप से हत्या करने के मामले में शुक्रवार को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
ताहिर के वकील मुकेश कालिया ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने यह आदेश जारी किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया था। पुलिस ने कहा कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जरूरत है।
आपको बता दें की दिल्ली के दंगो में आप से निष्काषित पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप ताहिर हुसैन के लोगो पर लगाया है और उसके लिए मुख्य आरोपी भी बताया है I जिसके बाद ताहिर ने कल सरेंडर करने की कोशिश की पर उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए