main news

इको विलेज 1 के निवासियों ने एनपीसीएल जीएम सारनाथ गांगुली के साथ कार्यालय में मुलाकात

इको विलेज 1 के निवासियों ने एनपीसीएल के जीएम सारनाथ गांगुली के साथ NPCL कार्यालय में मुलाकात की और इको विलेज 1 में हो रही नियमित बिजली समस्याओं के मुद्दे और Society में Multiconnection की आवश्यकता पर चर्चा की। इस मीटिंग में सुपरटेक बिल्डर के प्रतिनिधि नितीश अरोड़ा और इको विलेज 1 भाजपा अध्यक्ष देव जायसवाल भी मौजूद रहे I गांगुली ने आस्वस्त किया की NPCL इको विलेज 1 सोसाइटी में Multiconnection देने के लिए तैयार है और इसलिए उन्होंने सुपरटेक बिल्डर को भी इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया। श्री गांगुली जी  ने बिल्डर को अगले कुछ दिनों में बिजली के मौजूदा सेटअप और कुल लोड टॉवर / फ्लैट वाइज का विवरण जमा करने को कहा।

बिल्डर से दस्तावेज प्राप्त करने के बाद, NPCL तथ्यों की जांच करने के लिए इको विलेज 1 सोसाइटी का दौरा करेगी और एक सप्ताह में GAP विश्लेषण रिपोर्ट साझा करेगी। जिसके बाद NPCL society में multiconnection लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर देगी।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button