नई दिल्ली फ़्लेट न मिलने से परेशान ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ़्लेट बॉयर्स ने आरजी लक्सरी प्रोजेक्ट के मालिक राजेश गोयल का दिल्ली में पंजाबी बाग में स्थिति घेरा घर, बॉयर्स ने राजेश गोयल के खिलाफ नारेबाजी की, फ़्लेट न मिलने से परेशांन है 1672 बायर्स, 620 करोड़ बॉयर्स के फ़्लेट के पैसे हड़प कर बैठा है बिल्डर राजेस गोयल, ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में है बिल्डर का आरजी लक्जरी प्रोजेक्ट, 2009 में बिल्डर ने किया था प्रोजेक्ट को लॉन्च, लक्जरी प्रोजेक्ट का सपना दिखा किया 1672 फ़्लेट की बुकिंग 2013 में फ़्लेट देने का किया वादा था
पिछ्ले कई साल साल से फ़्लेट का इन्तजार कर रहे है बॉयर्स, बॉयर्स का आरोप दिल्ली ऑफिस में नही मिलता है बिल्डर, साइट पर चार साल से काम बन्द है घर पर मिलने आए कई बार वहाँ भी नही मिला आज परेशान फ़्लेट बॉयर्स ने मानव श्रखला बना सड़क के दोनों ओर बिल्डर के घर को घेर लिया करीब तीन घण्टे प्रदर्शन करने के बाद भी कोई घर से नही निकला, धूप में महिलाएं, बच्चे खड़े रहे, बच्चे बिल्डर को देने के लिए गुलाब के फूल भी लेकर गए थे कि अपने बिल्डर की तबीयत का हालचाल पूछेगे, लेकिन बिल्डर के घर से कोई बाहर नही आया, फ़्लेट तो मिल नही रहा, पुलिस की दो पीसीआर भी आई, पुलिस इंस्पेक्टर भी आए उनको भी बॉयर्स ने बोला हमे मिलवा दो लेकिन वो भी बिल्डर से मिलवाने में नाकाम रहे