अरिहंत आर्डन में कल देर रात तीन नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई तीनों ही केस पहले संक्रमित हुए मरीजों के परिवार के लोग हैं। 1 हफ्ते पहले D टावर में संक्रमित हुए पति पत्नी के बाद उनके माता पिता और बेटे का टेस्ट लिया गया था जिसमें कल उनकी 75 वर्षीय माताजी और 8 वर्षीय बेटे का टेस्ट पॉजिटिव आया है
वही K1 टावर में जिन बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई सबसे पहले की गई थी अब उनके पति को भी कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है । निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार यह रिपोर्ट भी उसी प्राइवेट लैब से आई है जिसको प्रशासन ने पहले नहीं माना था
उसके बाद अब तक 7 लोग सोसाइटी में होने के बावजूद और D टावर में चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिल जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा डी टावर को सील ना किए जाने पर लोगों ने सवाल उठाएं है ।
2 more +ve cases reported in tower D . The tower is still not sealed.
— Gaurav Bhatnagar (@GauravB65832673) June 8, 2020
2 cases reported from tower K today.
Total +ve cases in Arihant Arden – 7 till now.