main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाप्रेस रिलीज़
महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के नसीब पठान ने बिसहाडा गांव का किया दौरा

महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश विधान मंडल के नेता श्री नसीब पठान जी व प्रदेश सह प्रभारी श्री नसीब सिंह जी के साथ बिसहाडा गांव का दौरा किया व पीडि़त परिवार वालों से मिल कर उन्हें उचित न्याय दिलाने का विस्वास दिया. महानगर के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागर जी, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव जी , लियाकत चौधरी जी , सतेंद्र शर्मा जी , विक्रम सेठी जी व यतेन्द्र शर्मा जी शामिल थे.