शेर सिंह हत्याकांड के खिलाफ हुई गुर्जर महापंचायत मैं पहुंचे लोनी और दादरी विधायक, सत्ता पक्ष के विधायकों का जनता को आश्वासन की जगह मांग करते देख लोगों के मन में उठे सवाल
ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दिनदहाड़े भरे बाजार शेर सिंह भाटी नामक युवक की हत्या के विरोध में शिवमन्दिर चिट हेडा गांव में आज महापंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आए। लोगों की भावनाओं और आक्रोश को देखते हुए हैं दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी महापंचायत में शिरकत की ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से राजेश कुमार सिंह भी पंचायत में पहुंचे लोगों ने डीसीपी से परिवार को आर्थिक मदद से संबंधित पांच मांग रखी ।
महापंचायत के आयोजक श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि हम लोगों ने पुलिस और दादरी के विधायक को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्य रुप से चौकी इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्यवाही इस हत्याकांड में उनकी मिलीभगत की जांच होनी चाहिए इसके साथ ही शेर सिंह भाटी के परिवार को सरकार 10000000 रुपए की आर्थिक मदद दे उनकी पत्नी को नौकरी दी जाए और बच्चों की शिक्षा निशुल्क की जाए और शेर सिंह के परिवार को घर बना कर दिया जाए
यूपी सरकार के विधायक जनता को आश्वासन की जगह कर रहे हैं कार्यवाही की मांग
महापंचायत में सबसे विशेष बात यह रही कि लोनी और दादरी के विधायक तेजपाल नागर भी इस महापंचायत में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि हत्या के विडियो को देखकर लगा अपराधियों के मन में डर नहीं था और उन्होंने भरे बाजार एक जवान को मौत के घाट उतार दिया ऐसे में लोगो का सवाल था की अगर विधायक ही कह रहे है की अपराधियों के मन में कानून का भय नहीं है तो वो कहना क्या चाह रहे थे
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद लोगों में चर्चा इस बात की थी कि सत्तापक्ष के विधायक बजाय जनता को आश्वासन देने के पुलिस से न्याय की मांग करते दिख रहे हैं कायदे में आज जब दोनों विधायक महापंचायत में आ रहे थे तो दोनों को सरकार की तरफ से लिए गए कदमों के बारे में बताना चाहिए था ऐसा लगता है कि दोनों विधायकों का सरकार से कोई संवाद नहीं है और वह भी राजनीतिक घमासान का फायदा उठाने के लिए महापंचायत पहुंच गए