जादू ए मुकेश मे गायक मुकेश को दी श्रन्धान्जली , उनके गाए नगमों को सुना कर किया याद
नोएडा। महान पार्शव गायक मुकेश की 39 वीं पुण्यतिथि पर ग्रेटर नोएडा स्थित स्काई लाइन इंस्टीट्यूट में मानव सेवा समिति, करुणा कला केंद्र, सिटीजन एक्टिव टीम एवं सुर संपदा संस्थाओं के द्वारा एक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गायक मुकेश को, उनके गाए नगमों को उभरते नए कलाकारों द्वारा श्रोताओं को सुनाकर, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम जादू ए मुकेश के नाम से विगत दस वर्षों से नोएडा में करुणेश शर्मा एवं अतुल नागपाल के द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है जिसको इस वर्ष ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम और स्काई लाइन इंस्टीट्यूट के सहयोग से पहली बार ग्रेटर नोएडा में भव्य रूप में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री नारायण सेवा संस्थान के श्री राजन श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया I गौरतलब है की श्री राजन नॉएडा चित्रगुप्त सभा और लायंस क्लब के अध्यक्ष भी है I और समाज सेवा के कार्यो मे बढ़ चढ़ कर भाग लेते है
इसके बाद कार्यक्रम के अंतर्गत 30 कलाकारों जिनमें मुख्य मनोज शर्मा, सोनू, अरुण गोयला, मनोज अग्रवाल, अतुल नागपाल, रोबिन शर्मा, सोमेश्वर द्वारा मुकेश के गाये बेहतरीन नगमों में कहीं दूर जब दिन ढल जाए, ओ मेहबूबा तेरे दिल के पास ही है मेरी, दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, रुक जा ओ जाने वाली रुकजा, क्या खूब लगती हो बड़ी सुन्दर दिखती हो.. आदि को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया वहीँ आयोजक समिति के मंजीत सिंह द्वारा गाये दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई और उपदेश भारद्वाज द्वारा गाये दीवाना मुझको लोग कहें में समझूँ दीवाना ३ गाने ने खूब तालियाँ बटोरी। बाल कलाकार कृति ने नृत्य कर खूबसूरत शिव स्तुति प्रस्तुत की।
इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन टीम और मानव सेवा समिति के सदस्यों संस्थाओं को समाजहित में कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संजीव हांडा द्वारा जोकर की भूमिका में जीना यहाँ मारना यहाँ पर प्रस्तुति देकर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन नन्ही बच्चियों रानी, झलक अग्रवाल, वैदेही, हनी आर्य द्वारा कराया गया। अंत में सभी कलाकारों ने मिलकर छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी …. गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा से एसएल वासवानी, हरेन्द्र भाटी, बिजेंद्र सिंह आर्य, सुनील प्रधान, आलोक सिंह, सुधीर शर्मा, चाचा हिंदुस्तानी, मनोज अग्रवाल, एसएस चैहान, बीएल कौल, आलोक नागर, प्रदीप भाटी, मुकेश शर्मा एवं नोएडा से भूपेंद्र शर्मा, नैवेद्य शर्मा, एमएल शर्मा, राजा भाटी शर्मा विजय चैहान, अतुल गौड़, जगत सिंह, महेश शर्मा, अमन भारद्वाज, वैभव शर्मा, सीता रना शर्मा, रंजीत गुप्ता, विक्रांत शर्मा, आर के शर्मा, सतेंद्र अवस्थी, रामजी पांडे, अमरनाथ पांडे, चंद्रकांत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन शहर की आवाज करुणेश शर्मा और संयोजन अतुल नागपाल ने किया।
साभार:गेर्नो न्यूज़