मॉल या शोरूम के ट्रायल व चेंजिंग रूम में अगर खुफिया कैमरे पाए गए तो संबंधित थानेदार पर कार्रवाई होगी। इसके आदेश शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिए।
उन्होंने ऐसी हरकतों को सभ्य समाज पर कलंक बताते हुए अधिकारियों से इस दिशा में गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह आदेश गोवा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी द्वारा एक शोरूम के ट्रायल रूम में खुफिया कैमरा पाए जाने पर जताई गई नाराजगी के क्रम में आया है।
सूबे की राजधानी के हजरतगंज स्थित एक प्रतिष्ठित शोरूम के ट्रायल रूम में भी कुछ अरसा पहले ऐसा ही खुफिया कैमरा पकड़ा गया था।इसे लेकर लोगों ने खासा विरोध किया था और शोरूम पर पथराव आदि भी किया गया था। कई स्वंयसेवी संस्थाओं ने भी कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा था।
इसके अलावा भी विभिन्न जिलों के शोरूम व होटल-गेस्ट हाउस आदि में ऐसे खुफिया कैमरों के लगे होने की जानकारी समय-समय पर सामने आई है।
इसी क्रम में आखिरकार मुख्यमंत्री को पहल करनी पड़ी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मॉल्स, शोरूम, दुकानों आदि के ट्रायल व चेंज रूम में गुप्त कैमरों व वीडियो रिकार्डिंग की घटनाओं के पाए पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अपने निर्देश में सीएम ने कहा है कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक हैं, जिन्हे हर हाल में रोका जाना चाहिए।