चाइनीस कंपनियों की गुणवत्ता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं और हमेशा सरकार उस पर इग्नोर कर देती लेते हैं और नुकसान अक्सर उसका उपभोक्ता उठाता है ऐसा ही एक केस दादरी थाना अजय पुर निवासी वासु भाटी के साथ-साथ 1 सितंबर को हुआ । वासु ने बीती 17 जुलाई को ओप्पो कम्पनी का f11 मोबाइल खरीदा था । जो 1 सितंबर को उनकी पेंट की जेब में रखे हुए फट गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने उनका इलाज किया
वासु ने एनसीआर खबर को बताया कि कंपनी ने उनको रिप्लेसमेंट में एक मोबाइल फोन दिया है लेकिन बाकी हर्जाने के लिए मना कर दिया है और अब उसके लिए थाने में एफ आई आर कराने जा रहे हैं और कंज्यूमर कोर्ट भी जाने की बात कह रहे हैं वासु के अनुसार चोट लगने के अगले दिन ही सदमे से उनकी दादी का भी देहांत हो गया जिस कारण हो आज तक रुके हुए थे और अब इस चोट लगने की वजह से अगले एक-दो महीने काम पर भी नहीं जा पाएंगे इसलिए उनकी नौकरी भी फिलहाल छूट दी गई है
वही ओप्पो कंपनी के सर्विस सेंटर इंचार्ज कुलदीप चौहान के अनुसार उनके सामने यह केस आया और उन्होंने इस केस को देखते हुए पीड़ित को एक नया oppo एफ15 मॉडल का मोबाइल कंपनी से प्रोवाइड कराया और उनको कहा कि उनके इलाज में जो खर्च आएगा वह कंपनी देगी
एक्सपर्ट्स के अनुसार अक्सर मोबाइल को अपनी जेब में रख लेते हैं ऐसे में कई बार मोबाइल की बैटरी बैंड होने से मोबाइल के अंदर ओपन हो जाती है और हीट होनी शुरू हो जाती है और कई बार ब्लास्ट हो जाता है इसलिए अगर मोबाइल को हमेशा ऊपर की जेब में रखें ताकि सही से काम करता रहे । लेकिन लोगों के अनुसार मोबाइल अब इतने बड़े हो गए हैं कि उनको शर्ट की पॉकेट में रखना संभव नहीं होता है और ना ही आपने पेंट की पीछे पॉकेट में रख पाते हैं ऐसे में आपके सामने सिर्फ फ्रेंड की आगे की पॉकेट ही बचती है । मोबाइल कंपनियों को इस मामले में अरे समस्याओं को जल्दी दूर करने की जरूरत है