नॉएडा में आज 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है I प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज 107 रिपोर्ट आयी हैं जिनमे 99 नेगेटिव है I
आज संक्रमित लोगो में सेक्टर 12 से 3 लोग जिनमे 21 वर्षीय 2 पुरुष, 53 वर्षीय महिला है I जिला अस्पताल से 45 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी , सेक्टर 10 नॉएडा से 50 वर्षीय पुरुष , और सेक्टर 8 से 2 मरीज है I GIMS हॉस्टल से एक 27 वर्षीय महिला के भी संक्रमित होने की खबर है
आज कुल 10 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है