पेरिस की एक व्यंगात्मक मैग्जीन शार्ली एब्दो पर हुए आतंकी हमले की जख्म अब तक भरे भी न थे कि जर्मनी की प्रिंटिंग प्रेस पर बड़ा हमला हो गया है। जानकारी के मुताबिकत उत्तरी तटीय शहर हैम्बर्ग में अखबार की इमारत में आगजनी की गई। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि हम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट अखबार की इमारत पर पहले खिड़की से पत्थर फेंके गए और फिर एक जलती हुई चीज फेंकी गई। इस हमले में इमारत की निचली मंजिल के दो कमरों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
जर्मनी के फ्रांसीसी पत्रिका ‘शार्ली एब्डो’ के विवादित कार्टूनों को फिर से प्रकाशित करने वाले अखबार पर हमला हुआ है। इस महीने में किसी मीडिया दफ्तर में होने वाला यह दूसरा बड़ा हमला है।
गौरतलब है कि शार्ली एब्दो के दफ्तर में हुए बड़े हमले में संपादक समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।