ऐसा लगता है फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का नाम सुशांत राजपूत केस में जोड़े जाने का असर उनकी आने वाली फिल्म सड़क -2 पर पड़ता दिखा रहा है I महेश भट्ट द्वारा निर्देशित, मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट द्वारा अभिनीत सड़क-2 मूवी का ट्रेलर 24 घंटे में सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर बन चूका है ।
इसे यूट्यूब पर डालने के बाद 24 घंटे में 2.6 लाख लोगों ने पसंद किया और 46 लाख लोगों ने नापसंद। फिलहाल इसे 59 लाख लोग नापसंद कर चुके हैं। ऐसे में हॉटस्टार पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का भविष्य क्या होगा इसका अंदाजा फिल्म विशेषग्य लगाने में लगे है I
वहीं मूवी की कहानी और ट्रेलर के सामने आने के बाद हिंदुत्व समर्थक नाराज हो गए हैं और वो ‘सड़क 2’ के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं I आपको बता दें कि संजय दत्त और पूजा भट्ट की मूवी ‘सड़क’ 1991 में आई थी और सुपरहिट हुई थी
सड़क में जिस्म का कारोबार करने वाले ‘महारानी’ का था, जिसे उस वक्त के मशहूर विलेन सदाशिवराव अमरापुरकर ने निभाया था ऐसे में उसके सीक्वल में भी ऐसे ही दमदार किरदार का सोचा गया लेकिन महेश भट्ट को कुछ नहीं सूझा तो आश्रम वाले बाबा का ही एक किरदार गढ़ दिया जो हिंदूवादियों को नागवार गुजरी है