कई जिंदगियां रोशन कर गईं कविता करकरे

26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का सोमवार को निधन हो गया।
कविता करकरे के निधन के बाद उनके बेटे-बेटियों की सहमति से उनका अंगदान (किडनी, लिवर, आंखें और स्किन) कर दिया गया। कविता को ब्रेन हैमरेज के कारण शनिवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद वे कोमा में चली गई थीं और डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया था।
माहिम स्थित हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों ने कविता की बेटी जुई, सयाली और बेटे आकाश को बताया कि अब उनके जीवित रहने की संभावना कम है।
इसके बाद बच्चों ने मां के अंगदान करने पर अपनी सहमति दे दी। कविता के पति हेमंत करकरे 1982 बैच के आईपीएस और महाराष्ट्र एटीएस के चीफ थे। वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान वे आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। सरकार ने उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था।