3 मार्च नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एओए का चुनाव हुआ । चुनाव पर्यवेक्षक बीजेएनएस अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि कुल 9 लोगों का चुने गये है । मतदान की गिनती रात 1:00 बजे तक चली ।प्रेसिडेंट अरुण शर्मा(354वोट) वाइस प्रेसिडेंट महेश यादव(381 वोट) सेक्रेट्री कृष्ण कुमार शर्मा(380वोट) ट्रेजरार प्रवीण भारद्वाज (396 वोट) के अलावा 5 कार्यकारिणी सदस्य अजय टंडन(460 वोट) मनीष श्रीवास्तव(422वोट ) मंजुला किरण (415वोट) क्रिश्येंदु आदित्य(352वोट)एवं सुनील डंगवाल (343वोट)चुने गये । कुल 31 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था । 9 से कम वोट को वैध माना गया, लेकिन 9 से ज्यादा वोट अवैध था ।
मतदान कराने के लिए सात विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे जिसमें शैलेंद्र वर्णवाल हिरल कलवानी डीके सिंह अतुल श्रीवास्तव गिरीश सिंघल आलोक श्रॉफ और कर्नल चंदना थे । इलेक्शन कमिशन में नीरज शर्मा नवीन सिंह सक्सेना सुनील चावला थे । इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में रेसिडेंट जिसमें भूपेंद्र रतौला आशीष भट्ट नवीन दुबे सचिन सिंगला शैलेंद्र हितेश जेयरथ अमित तिवारी आदि देर रात तक डटे रहे ।मतदान केंद्र केप क्लब टू में बनाया गया था । जिसमें मतदान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला ।मतदान स्थल पर बैठने और पानी पीने की व्यवस्था की गई थी ।सीनियर सिटीजन एवं महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था थी । केपटाउन के निवासी उम्मीद हैं कि निष्पक्ष और इमानदार एओए सोसायटी का विकास और मेंटेनेंस चार्ज कम करेगी । सोसाइटी में अवारा कुत्ते बढ़ रहे हैं उससे निजात मिलेगा ।