main newsएनसीआरनोएडाराजनीति

उपचुनाव: मतदान जारी, कसौटी पर मोदी लहर

विधानसभा की 11 व लोकसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को वोट डाले जाएंगे। वोट सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए 213 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। आयोग ने 1920 मतदान केंद्रों को संवेदनशील करार दिया है।

उपचुनाव में प्रदेश के 13 जनपद शामिल हैं। इनमें 11 जिलों की 11 विधानसभा सीटों के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट दो जनपदों में आती है।

उपचुनाव में कुल 57.64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 11 विधानसभा सीटों में बहराइच जिले की बलहा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

इस चुनाव में कुल 130 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 11 विधानसभा सीटों पर 118 व लोकसभा सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस के 11-11 प्रत्याशी खड़े हैं। सपा के 12, सीपीआई के चार व सीपीआईएम के एक उम्मीदवार मैदान में हैं।

वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा सीट ऐसी है जहां से सबसे अधिक कुल 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि बलहा विधानसभा सीट में सबसे कम मात्र पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यहां होने हैं मतदान

लखनऊ पूरब, सहारनपुर नगर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा, निघासन, हमीरपुर, चरखारी, सिराथू, बलहा, रोहनिया व मैनपुरी लोकसभा सीट

उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा का कहना है कि उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करें। मतदाताओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने अवश्य जाएं।

चुनाव एक नजर 
130 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ये
कुल मतदाता–57,64,756
पुरुष मतदाता–31,49,085
महिलाएं–26,15,484
अन्य–187

नोएडा सबसे बड़ी विधानसभा
इस चुनाव में नोएडा सबसे बड़ी विधानसभा है। यहां सबसे ज्यादा 5,24,676 मतदाता हैं जबकि बहला सीट में सबसे कम 3,22,951 मतदाता हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button