कारोबारटेक्नोलॉजी

6,999 रुपए में 6.5 इंच स्क्रीन बीएसएनएल स्मार्टफोन

bsnl-phabletबीएसएनएल (BSNL) ने फीचर फोन और स्मार्टफोन के बाद चैंपियन (Champion) कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में फैबलेट लॉन्च किया है।

बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के बीच फैबलेट और टैबलेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीएसएनएल चैंपियन डीएम6513 नाम से फैबलेट बाजार में उतारा है।

इस फैबलेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कम बजट के अलावा डुअल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

बीएसएनएल चैंपियन डीएम6513 (BSNL DM6513) के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन है और एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन आधारित इस फैबलेट में 512 इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सटर्नल स्टोरेज की सुविधा दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतरीन पावर बैकअप के लिए 3500 एमएएच की बैटरी है। फैबलेट में कई महत्वपूर्ण फीचर्स प्रीलोडेड हैं।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर बीएसएनएल चैंपियन डीएम6513 में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ व यूएसबी पोर्ट की सुविधा शामिल है। भारतीय ई-कॉमर्स साइट पर इस फैबलेट की कीमत केवल 6,999 रुपए है। इस कीमत में बाजार में कई फोन उपलब्ध है जिनसे इसे कड़ी टक्कर मिल सकती है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button