ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बायेर्स की परेशानी ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं I १० साल पहले अपना घर का सुंदर सपना लिए लाखो लोग जहाँ आज तक इंतज़ार कर रहे है वहेने जिनको मिल गये हैं वो इन फ्लैट्स की ख़राब क्वालिटी और आधे अधूरे प्रोजक्ट की डिलीवरी से परेशान है
ग्रेनो वेस्ट में लगभग सभी सोससिटयो के लोगो के आरोप हैं कि बिल्डर ने बिना काम पूरा कराये ही AAO का गठन करा दिया है I और अब काम पूरा किये बिना प्रोज्क्ट्स से निकलने लगे है I
ऐसे ही अनैतिक दबाब से परेशान होकर गौड़ city १ के AAO सदस्यों ने AAO को भंग कर दिया आपको बता दें की गौड़ बिल्डर और first अवेन्यु की AAO सदस्यों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था I बिल्डर ने कुछ दिन पहले भी मेंटिनेंस , सिक्योरिटी और सफाई जैसी सुविधाए बंद कर दी थी जिसमे बाद में बिसरख थाने के SHO मुनीश चौहान ने आकर सुलझाया था