आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की मोदी सरकार के बहाने दिल्ली भाजपा को घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने आप बनाम भाजपा की 49 दिन की सरकार का अभियान शुरू किया है।
इसमें आम दिल्लीवासियों से राय मांगी जा रही है कि दोनों सरकारों में से किसने नियत समय में बेहतर काम किया है। पार्टी ने इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने विधानसभाओं में पोस्टर लगाए हैं। साथ ही ऑटो व ई-रिक्शा के पीछे भी इसे लगाया गया है।
आम आदमी पार्टी ने इस अभियान के जरिये दिल्ली के लोगों से सवाल किया है कि किसकी सरकार बेहतर थी। पार्टी ने अपनी सरकार के 49 दिन और एनडीए सरकार के 49 दिन की सरकार के बारे में राय मांगी है।
पार्टी ने इसके लिए लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर लोगों ने अपनी एसएमएस करने की अपील की है।
पार्टी का मानना है कि फिलहाल दिल्ली में किसी की सरकार नहीं है। ऐसे में अगर चुनाव होते हैं तो सीधे तौर पर केंद्र सरकार को कटघरे में किया जाएगा।