प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में ३ मई तक लॉकडाउन को बढाये जाने की घोषणा की है I प्रधानमंत्री आज सुबह राष्ट्र से अपने संबोधन में बोल रहे है I उन्होंने २० अप्रैल तक देश में सभी क्षेत्रो को आब्जेर्वेशन में रखने की बात की
मुख्य बातें
- जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे, और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।
- यानि 3 मई तक हम सभी को हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।
- सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा: पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ने वाले त्योहारों और नववर्ष को लेकर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
- लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय हैः पीएम मोदी
- मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है।
- हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। इसी विश्वास के साथ अंत में, मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं।
- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो उनकी हमें एक्स्ट्रा केयर करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना हैः पीएम मोदी
- लॉक डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखे, घर पर बने मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। दुपट्टा, गमछा, स्कार्फ आदि से मास्क बनाये।
- इम्युनिट्यूटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने कुछ घरेलू उपाय बताए है उन्हें उपयोग में लाएं और इम्युनिटी बढ़ाये।
- कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू जानकारी हेतु, आरोग्य सेतु डाउन लोड जरूर करें।
- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देख रेख करें।
- अपने साथ काम कर रहें लोगों को काम से नही निकालें। संवेदना रखें।
- कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें। आदर पूर्वक उनका गौरव बढ़ाये।
ये खबर लाइव अपडेट हो रही है