नोएडा में भाजपा द्वारा टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मुख्य अथिति के रूप में रहे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रभारी मंत्री कुवंर बृजेश सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह, महासंपर्क अभियान के प्रभारी और जम्मू कश्मीर से विधायक देवेंद्र राणा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, नोएडा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता कार्यक्रम में रहे।
अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि टिफिन बैठक का अर्थ सिर्फ टिफिन खाना नहीं, इस तरह की अनौपचारिक बैठक करती रहनी चाहिए। उन्होंने इस टिफिन बैठक का मंत्र बताते हुआ कहा कि हमकों अपना टिफिन दूसरे को खिलाना है, जिससे हम सब में और एकता का संचार हो। हमें अपनी ताकत कैसे बढ़ानी है उस पर भी कार्य करना है ।
उन्होंने बताया कि एक समय था जब नोएडा में पार्टी में २-४ कार्यकर्ता होते थे और आज ये हम सब के लिए गर्व की बात है हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं। आज भारतीय जानता पार्टी सिर्फ़ राजनीति ही नहीं करती और ये हमारे विरोधी भी नहीं बोल सकते क्योंकि करोना काल में कैसे आप सभी कार्यकर्ताओं ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की मदद करी संपूर्ण विश्व ने देखा। भाजपा आज सबको साथ ले कर चल रही और नोएडा से अच्छा मिनी इंडिया का एग्जाम्पल क्या होगा जहाँ देश के हर कोने से लोग आ कर रह रहे हैं और हम सबको साथ ले कर चल रहे हैं ।
मोदी सरकार द्वारा आज हर वर्ग के लिए अनेकों कार्य हो रहे हैं, किसानों की बात कर लें तो जितना कार्य मोदी जी ने उनके लिए किया है शायद की किसी और दल या किसान नेता ने किया होगा। हम सभी को आज मोदी जी द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं आज हमको उनको नीचे तक ले जाने का कार्य करना है।