स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने मोटो एक्स, मोटो जी और मोटो ई हैंडसेट के जरिए एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजार में वापसी की थी। शानदार हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के चलते ये स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय भी रहे हैं, लेकिन अब ये मोबाइल हैंडसेट नए विवाद में आ चुके हैं।
जीएसएमएरिना के रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी की एक स्थानीय अदालत मैनहीम ने मोटो एक्स और मोटो जी मॉडल को बैन कर दिया है। हाल ही में गूगल ने इन हैंडसेट को नई एंड्रॉयड अपडेट देने की भी घोषणा की थी।
8 जुलाई को जर्मनी के एक स्थानीय कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले ने बताया गया है कि मोटो एक्स और मोटो जी में इस्तेमाल किए गए एंटिना का डिजाइन स्थानीय इंजीनियरिंग फर्म एलपीकेएफ के पेटेंट का उल्लंघन है।
फैसले के मुताबिक मोटोरोला को एलपीकेएफ को हर्जाना देने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं जर्मनी में बिके इन दोनों स्मार्टफोनों को वापस लेने का भी आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि मोटोरोला अब चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लिनोवो द्वारा इस साल की शुरुआत में ही 2.91 बिलियन डॉलर की कीमत गूगल से खरीदी जा चुकी है।