क्या भारत में कोरोना का असर अब कम होना शुरू हो गया है ? ये सवाल इसलिए उठ रहे ही क्योंकि पिछले नौ दिन से रोज आने वाले मामलों की संख्या घटी है। बीते’ दिनों में आए नए मामलों के औसत का आंकड़ा बताता है कि कोविड का ग्राफ नीचे आ रहा है। महामारी शुरू होने के बाद, 17 सितंबर से 26 सितंबर के बीच का वक्त ऐसा रहा है जब लगातार गिरावट देखी गई है।
जबकि इसी समय में टेस्ट्स का 7 दिन पर औसत 17 सितंबर को 10.7 लाख से बढ़कर 25 सितंबर को 11.2 लाख हो गया। यानी ज्यादा टेस्ट के बावजूद केसेज के औसत में बढ़त नहीं हुई। 17 सितंबर को डेली केसेज का औसत (7 दिन का) 93,199 था। यह महामारी शुरू होने के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
भारत में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में मामलों का 7 दिन का औसत घटने लगा है। इन्हीं राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अन्य बड़े राज्यों की बात करें तो अगस्त के बाद से बिहार में भी कोरोना की रफ्तार कम हुई है। हालांकि केरल, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में डेली केसेज की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।