समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। मुलायम सिंह को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव को यूरीन रुकने की दिक्कत है, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती किया गया है। जल्द ही उनकी सर्जरी की जाएगी।इससे पहले शनिवार को मुलायम की तबियत बिगड़ने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद रविवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
