गैंगरेप पर नरेश अग्रवाल के बोल बचन
एक तरफ यूपी सरकार राज्य में बढ़ते अपराधों और रेप की घटनाओं को लेकर पहले ही जनता और विपक्षी दलों के निशाने पर है, वहीं दूसरी तरफ खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता विवादित बयान देकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
सबसे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यह कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था कि रेप के मामलों में लड़कों से गलती हो जाती है, इसके लिए उन्हें फांसी पर नहीं लटकाया जाना चाहिए।
इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी बढ़ते अपराध के सवाल पर यूपी की तुलना दूसरे राज्यों से कर अपना पल्ला झाड़ते रहते हैं।
अब गैंगरेप के एक मामले को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने बेहद विवादित बयान दिया है। उनके बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच समाजवादी पार्टी के नेता ने विवादित बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है।
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने रेप पीड़िता के अपहृत होने के दावे को यह कहकर खारिज कर दिया कि एक गाय के बछड़े को भी जबरदस्ती नहीं ले जाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि वह पीड़िता के बयान पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन बस इतना कहना चाहते हैं कि किसी का अपहरण करना आसान नहीं है।