गाजियाबाद हेल्थ बुलेटिन : गाजियाबाद में 18 मरीजों को मिली छुट्टी, अब तक कुल मामले 133, एक्टिव कोरोना संक्रमित 56

गाजियाबाद के लिए शनिवार का दिन अच्छी खबर लाया है बीते 24 घंटे में गाजियाबाद में में 18 मरीजों को दूसरी बार जांच में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं मिलने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के अनुसार जिला स्वास्थ्य प्रशासन को 141 जांच रिपोर्ट मिलीं, जिनमें 18 की रिपोर्ट में सभी संक्रमण से मुक्त पाये गये थे। रिपोर्ट के अनुसार जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 56 मरीज हैं और इस बीमारी के अबतक 133 मामले सामने आये हैं।

उन्होंने बताया कि अबतक 4,321 नमूने जांच के लिए भेजे गये जिनमें से 3,748 में संक्रमण सामने नहीं आया तथा 573 की रिपोर्ट का इंतजार है।