नरेंद्र मोदी ने पीएम की कुर्सी संभालने से पहले ही काशी की समस्याओं की स्कैनिंग करानी शुरू कर दी है। हेरिटेज सिटी से जुड़ी अहम समस्याओं और उसकी वजहों का पता लगाने के लिए गुजरात से टीम-बी काशी पहुंच गई है।
चुनाव के बाद पहुंची इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शहर में काम करना शुरू कर दिया है। कुछ स्थानों पर वीडियोग्राफी भी कराई जा गई है। नागरिकों के बीच जाकर उनकी तकलीफें सूचीबद्ध की जा रही हैं, ताकि उसे आने वाले दिनों में पीएमओ तक पहुंचाया जा सके।
काशी से सफाई शुरू कराने की इच्छा जता चुके मोदी इस प्राचीन शहर की जरूरतें जानने और पूरी करने के लिए बारीक नजर रखे हुए हैं। पता चला है कि शहर की समस्याओं को चिह्नित करने का काम शुरू करा दिया गया है। इसके लिए मोदी ने गोपनीय तरीके से टीम लगा दी है। इस टीम को पार्टी की जिला और महानगर ईकाई से दूर रखा गया है।