main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोशन सोसायटी में व्यक्ति ने की आत्महत्या

ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस (Paramount Emotions) सोसाइटी से एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का दुखद समाचार सामने आ रहा है I अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सोसाइटी के आर टावर के 803 में रहने वाले साहिल नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है I साहिल यहाँ अपनी पत्नी के साथ रहते थे I साहिल की पत्नी अपने आफिस गयी थी कि पीछे से साहिल ने आत्महत्या कर ली I आत्महत्या के स्पस्ट कारणों का अभी पता नहीं चल चका है I
नोट: ये समाचार अभी प्रारंभिक अवस्था में है, आगे की जानकारी के लिए रिफ्रेश करते रहे