main newsभारतराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४

वाराणसी में राहुल आज रोड-शो से दिखाएंगे ताकत

10_05_2014-rahulgandhi23वाराणसी,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार की सुबह सात से 11 बजे तक रोड-शो के जरिए कांग्रेस की ताकत दिखाएंगे। नेशनल कालेज से लंका तक लगभग 11 किमी का सफर राहुल चार घंटे में पूरा करेंगे। इस बीच 22 प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर काशी की जनता व कार्यकर्ता राहुल का स्वागत करेंगे।

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मीडिया का यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोड-शो की तैयारी पूरी कर ली गई है, राहुल के रोड-शो से चंद घंटों में हवा बदल जाएगी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हवा में ही रह जाएंगे। वह हवा के रास्ते कुछ घंटों के लिए बनारस आते हैं, गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश से आए बाहरी लोगों को जुटाते हैं और कहते हैं मोदी की हवा है। हकीकत ये कि वे लोग वोटर ही नहीं है।

आजाद ने कहा कि राहुल गांधी के रोड-शो में बनारस के मतदाता होंगे, बाहरी नहीं, वही लोग नेशनल कालेज से साथ साथ चलेंगे। गोलगड्डा, पीलीकोठी, विशेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, नई सड़क, गोदौलिया, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, बंगाली टोला इंटर कालेज, दुर्गा चरण कालेज, सोनारपुरा, अग्रवाल रेडिया, शिवाला, भदैनी, अस्सी होते हुए लंका पर महामना की प्रतिमा के समक्ष रोड-शो समाप्त होगा।

आजाद ने कहा कि चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे। वर्तमान स्थिति यह है कि 90 फीसद भाजपा सरकार नहीं बन पाएगी। बचा 10 प्रतिशत तो उसमें मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। अब कांग्रेस की बाते करें तो भाजपा की स्थिति को देखते हुए केंद्र में एक बार फिर यूपीए सरकार बनाएगी क्योंकि कुछ भी हो, देश की जनता सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button