आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, दरभंगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह के द्वारा चुनाव नही लड़ने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है I
मीडिया से बात करते हुए शंकर झा ने कहा कि दरभंगा मेरा जन्मस्थान है और हमेशा से मुझे अपने जन्मभूमि की सेवा करने की लालसा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यो से प्रभावित था. इसलिए मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ते हुए दरभंगा से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी. पार्टी नेतृत्व के कहने पर मैंने तैयारी शुरू की. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार महीनों में जब क्षेत्र में घुमा तो लोगों का अपार प्यार और स्नेह मिला